डॉ सुनील गरसा जी ने बताया कि मरीज छाती में भारीपन और दर्द की समस्या करके आया था, उम्र कम थी, लगभग 31 वर्ष, एक आर्टरी में 99% ब्लॉकेज था I
मरीज के परिजनों ने BIODEGRADABLE स्टेंट लगाने पर सहमति जताई I
इस प्रकार के स्टेंट स्वतः 12 से 15 माह में खून में घुल जाते है I
स्टंट लगाने के बाद मरीज की स्तिथि बेहतर है I
मरीज को एक दिन ICU में रखा, तीसरे दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया I